Indian Navy: इजराइल से जुड़े एक व्यापारिक जहाज ने अरब सागर में ड्रोन हमले के कारण आग लगने की घटना की सूचना दी. इसके बाद भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम और भारतीय नौसेना के युद्धपोत पोरबंदर तट के पास अरब सागर में जहाज की ओर बढ़ रहे हैं. एमवी केम प्लूटो नाम के इस जहाज में कच्चा तेल है और यह सऊदी अरब के एक बंदरगाह से मैंगलोर की ओर जा रहा था.
अबतक की जानकारी के मुताबिक आग तो बुझ गई है, लेकिन इसका असर कामकाज पर पड़ा है. चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. इसमें करीब 20 भारतीय भी शामिल हैं.
Israel-Hamas War: इजराइल की एयरस्ट्राइक में गाजा के परिवार के 76 लोगों की मौत