Indian Navy: इंडियन नेवी ने 17 मार्च को मार्कोस कमांडो की तस्वीरें और विजुअल जारी किए हैं. तस्वीरों में मार्कोस कमांडो इसमें हाईजैक्ड व्यापारिक जहाज रुएन पर सवार 17 कर्मचारियों को बचा रहे हैं और 35 सोमालियाई समुद्री डाकुओं को अरब सागर में सरेंडर करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
बता दें कि 15 मार्च को नौसेना ने जहाज को रोक लिया था, जिसे दिसंबर 2023 में अपहरण कर लिया गया था और सोमालियाई समुद्री डाकुओं के नियंत्रण में था.
नौसेना ने कहा कि यह कार्रवाई हिंद महासागर में शांति और स्थिरता को मजबूत करने और क्षेत्र में समुद्री डकैती के फिर से सिर उठाने को विफल करने के उसके संकल्प को दर्शाती है. इस अभियान के बारे में विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले लगभग सात सालों में सोमालिया के समुद्री डाकुओं से किसी जहाज को इस तरह से छुड़ाने का यह पहला अभियान है.