Indian Navy Saved Bangladeshi Vessel: सोमालिया के तट पर इस सप्ताह की शुरुआत में एक बांग्लादेशी ध्वज वाले जहाज को समुद्री लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया. हालांकि इस मामले में मदद के लिए एसओएस मिलने के बाद इंडियन नेवी (Indian Navy) तुरंत सहायता के लिए रवाना हो गई और समुद्री डाकुओं के हमले को विफल कर दिया.
15 मार्च को जारी एक बयान में इंडियन नेवी ने कहा कि हेल्प रिक्वेस्ट प्राप्त होने के बाद उन्होंने तुरंत पी-81 लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान को तैनात किया और अपहृत जहाज को रोक दिया. जहाज मोज़ाम्बिक से संयुक्त अरब अमीरात की ओर जा रहा था.
नेवी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ''भारतीय नौसेना के मिशन में तैनात युद्धपोत और एक एलआरएमपी ने मोज़ाम्बिक से संयुक्त अरब अमीरात के रास्ते में बांग्लादेशी ध्वज वाले जहाज एमवी अब्दुल्ला पर समुद्री डकैती के हमले का जवाब दिया.''