भारतीय रक्षा मंत्रालय ने BHEL हरिद्वार के साथ 16 'सुपर रैपिड गन माउंट' की डील की है. जल्द ही ये खतरनाक बंदूक भारतीय नौसेना के पास होंगे. ये डील 2,956 करोड़ रुपये में हुई है.
इस गन की खासियत ये है कि ये एक तरह की ऑटोकैनन है, यानी कि ऑटोमैटिक तोप. इसकी गोलियां आम तोप के गोलों से छोटी होती हैं, लेकिन बड़ी मशीन गन की गोलियों से बड़ी होती हैं. इसका इस्तेमाल एंटी मिसाइल प्वॉइंट डिफेंस, एंटी एयरक्राफ्ट,एंटी-सरफेस और ग्राउंट सपोर्ट के लिए किया जा सकता है.
आपको बता दें कि इसमें लगने वाली हर गोली का वजन 12.5 किलोग्राम होता है. अगर कॉम्पैक्ट मोड में फायरिंग की जाए तो 85 राउंट प्रति मिनट की दर से, सुपर रैपिड मोड में 120 राउंट प्रति मिनट की दर से फायरिंग होती है. यानी कि दुश्मन को बचने का मौका ही नहीं मिलता है.
इसे भी पढ़ें- CAA लागू होकर रहेगा, पश्चिम बंगाल में बोले गृहमंत्री अमित शाह