भारतीय नौसेना (Indian Navy) के विशेष बलों में अब महिलाएं भी अपनी सेवाएं दे सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आला अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. विशेष बलों (Special Forces) में शामिल होने के लिए हार्ड ट्रेनिंग (Hard Training) से गुजरने के बाद महिलाएं भी नौसेना में Marcos यानी समुद्री कमांडो बन सकेंगी. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि Marcos बनने का ऑप्शन उन महिला अधिकारियों और नाविकों के लिए होगा जो अगले साल अग्निवीर भर्ती के तहत नौसेना में शामिल होंगी. बता दें कि मार्कोस ट्रेनिंग के बाद समुद्र, हवा और जमीन में मिशन को अंजाम दे सकेंगे.
ये कमांडो दुश्मन के युद्धपोतों समेत, सैन्य ठिकानों पर भी गुप्त हमले करने में सक्षम होंगे. इन मार्कोस को अतिसंवेदनशील कश्मीर के वुलर झील क्षेत्रों में भी तैनात किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ओडिशा के INS चिल्का ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय नौसेना महिलाओं समेत अग्निवीरों के फर्स्ट बैच को ट्रेन कर रही है जिसमें 341 महिलाएं भी शामिल हैं.