अमेरिका के Ohio में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी की मौत का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस भारतीय मूल के छात्र की मौत मामले की जांच कर रही है.
न्यूयॉर्क में भारत के Consulate General की मानें तो वो परिवार के संपर्क में है और उन्हें हरसंभव मदद प्रदान की जा रही है. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने छात्र के निधन पर दुख जताया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, Ohio में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ और इस मामले में पुलिस जांच चल रही है. बता दें कि ये एक सप्ताह के भीतर इस तरह का तीसरा मामला है.
Bharat Jodo Nyay Yatra में शामिल हुई माकपा तो भड़क गई TMC, सीएम ममता ने दिया ये बयान