इस सदी के अंत तक भारत की जनसंख्या (Population of India) करीब 41 करोड़ कम हो जाएगी. यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या प्रभाग के लो फर्टिलिटी सिनेरियो (Population Division of the United Nations) के आधार पर तैयार डेटा कुछ ऐसे ही इशारे कर रहे हैं.
जी हां, अगले 78 सालों में भारत की जनसंख्या बढ़ने की बजाए 41 करोड़ कम हो जाएगी. यानी 2100 तक भारत की जनसंख्या कम होकर करीब 100.3 करोड़ होगी. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि चीन (China) की जनसंख्या 2100 में कम होकर महज 49 करोड़ रह जाएगी. चीन की आबादी फिलहाल 142 करोड़ के आसपास है. डेटा के मुताबिक चीन और भारत की आबादी एक जैसी लग रही है. मगर आने वाले वक्त में भारत के मुकाबले चीन की जनसंख्या में भारी गिरावट होने वाली है.
इसे भी पढ़ें : Google Street View फीचर फिर हो रहा भारत में लॉन्च; ऐसे बदल जाएगा पूरा एक्सपीरियंस
इस डेटा के मुताबिक अगले 78 वर्षों में आबादी के लिहाज से अमेरिका (America) पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. सदी के अंत तक अमेरिका की जनसंख्या 33.7 करोड़ से कम होकर 28.1 करोड़ रह जाएगी. हालांकि नाइजीरिया (Nigeria) की जनसंख्या कम होने की बजाए बढ़ जाएगी. नाइजीरिया की जनसंख्या फिलहाल 21.6 करोड़ है. जो बढ़कर 38.7 करोड़ हो जाएगी. जाहिर है जो लोग आने वाले वक्त में भारत में जनसंख्या विस्फोट होने की भविष्यवाणी कर रहे थे. उन्हें इस डेटा से हैरानी हो सकती है.