WhatsApp your food order on Indian Railways : ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. अब आप चलती ट्रेन में WHATSAPP के जरिए अपनी पसंद का खाना आर्डर (Order Food Using Whatsapp) कर पाएंगे, फूड डिलीवरी APP ZOOP ने JIO HAPTIK के साथ एक करार किया है जिसके जरिए अब आप अपने WHATSAPP से भी ट्रेनों में खाना मंगा सकेंगे. इसकी सबसे खास बात ये है कि आप ये काम बिना किसी थर्ड पार्टी APP को डाउनलोड किए कर सकते हैं. बता दें कि WhatsApp Chatbot Service के द्वारा आप इसे ENABLE कर सकतें हैं.
ये भी देखें : 'आजाद' लब से पीएम मोदी की तारीफ, तो कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके लिए सबसे पहले आपको Zoop WhatsApp चैटबोट नंबर +91-7042062070 को अपने मोबाइल में सेव करना होगा. इसके बाद सेव किए गए नंबर पर WHATSAPP चैट ओपन कर आपको अपना PNR नंबर दर्ज करना होगा. इसके साथ ही सीट, कोच और ट्रेन नंबर जैसी कुछ बेसिक डिटेल्स FILL करनी होगी और जिस स्टेशन पर आपको खाना मंगाना हो वो भी बताना होगा. आपके द्वारा डिटेल्स दर्ज करने के बाद ZOOP आपको कई रेस्टोरेंट्स के ऑप्शन देगा. रेस्टोरेंट सिलेक्शन के बाद आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा. भुगतान होने के बाद दिए गए स्टेशन पर आपको खाना डिलीवर कर दिया जाएगा.