Indian Railway: रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच टिकट नहीं चेक सकते हैं TTE...ये हम नहीं कह रहे, ये भारतीय रेलवे का नियम है. भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टिकट चेक करने के लिए TTE आपको जगा नहीं सकता है. लेकिन हां, अगर किसी यात्री के ट्रैवल करने का समय ही रात 10 से सुबह 6 बजे का है, तो ऐसे में ये नियम लागू नहीं होता.
रेलवे का मानना है कि ये समय यात्रियों के सोने का है, इसलिए सुबह 6 बजे के बाद यात्री को मिडिल बर्थ भी खोलनी होगी. ताकि बाकी यात्री बैठकर यात्रा कर सकें.इसके साथ ही रात में सफर के दौरान यात्रियों के तेज आवाज में संगीत सुनने और जोर-जोर से बात करने पर भी मनाही होती है.
रेलवे आपको ये भी सुविधा देता है कि अगर आपने जल्दी जल्दी में टिकट नहीं ली तो फिर आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही ट्रेन पर चढ़ सकते हैं. बाद में टीटीई से अपनी यात्रा के लिए टिकट बनवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने नामांकन किया दाखिल, वाराणसी से तीसरी बार लड़ रहे हैं चुनाव