देश की राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. इस बीच कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण देशभर से चलकर दिल्ली आने वाली करीब 18 ट्रेंने देरी से चल रही हैं.
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिग में भी कोहरे के कारण समस्या पैदा हो रही है. जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण करीब 100 फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं. वहीं, करीब 10 फ्लाइट को डॉयवर्ट किया गया है.
ठंड की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.