Indian Railways and Flights: उत्तर भारत सहित देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोहरे का कहर जारी है. इस बीज कोहरे का असर भारीयत रेलवे और फ्लाइट सेवा पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण 20 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
उधर, कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं.
इतना ही नहीं दिल्ली की सड़कों पर भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. कोहरे की वजह है देश की राजधानी दिल्ली में सुबह सवेरे लोगों का दफ्तर पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
आज यानी 20 जनवरी को दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.