सावन का महीना चल रहा है और शिव भक्त अपने भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर निकल चुके हैं. कांवड़ यात्री शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए देश के हर कोने से इकट्ठा होकर श्रावणी मेले में पहुंचते हैं.
ये मेला झारखंड के देवघर में आयोजित किया जाता है. और इसी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने 4 श्रावणी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से समस्तीपुर से भागलपुर और दानापुर से जसीडीह के बीच 4 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.इन ट्रेनों के चलने के बाद देवघर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को ज्यादा तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी.
जानकारी के मुताबिक झारखंड के देवघर में गुरूवार को श्रावणी मेले की शुरुआत हुई, जिसमें देशभर से इस साल 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
करीब दो साल के बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है और ये देश के सबसे बड़े मेलों में से एक है. कोविड-19 महामारी की वजह से करीब दो साल के बाद इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी देखें: राम मंदिर के गर्भगृह में इस दिन होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, ऐसा होगा स्वरूप