Delhi Lucknow Double Decker: दिल्ली और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए डबल डेकर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का नाम होगा आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर (LJN DOUBLE DKR). जो (मंगलवार) 10 मई से फर्राटा भरेगी. आइए आपको बताते हैं-
• ये ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी
• हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी
• लखनऊ से दिल्ली के लिए ट्रेन नंबर होगा 12583
• सुबह 04.55 बजे- लखनऊ से ये ट्रेन चलेगी
• दोपहर 12.55- ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी
• दिल्ली से लखनऊ के लिए ट्रेन नंबर होगा 12584
• दोपहर 02.05 बजे- आनंद विहार से रवाना होगा
• रात 10.30 बजे- लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन
• ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे
• AC चेयर कार की 8 कोच
• जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच होंगे
ये भी पढ़ें| क्या Mother Teresa पापियों का साथ देती थीं? नई डॉक्यूमेंट्री में होश उड़ाने वाले दावे!
किन स्टेशनों पर रुकेगी डबल डेकर?
मुरादाबाद, बरेली और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
BIG BREAKING: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर