Railway Baby Berth: रेलवे ने महिला यात्रियों को बड़ा गिफ्ट दिया है. Indian Railways ने महिला यात्रियों के लिए एक अहम सुविधा देने की पहल की है. इसके तहत जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हैं, उनके लिए थर्ड AC का पूरा कोच डेडिकेट किया गया है. ये सुविधा अभी लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें| Nitin Gadkari on Bihar Bridge Collapse: जब IAS की बात सुनकर हैरान हो गए गडकरी
इस कोच में महिला यात्रियों के साथ एक बेबी सीट को अटैच किया गया है. इसकी मदद से महिलाएं अपने साथ अपने बच्चे को आसानी से ट्रेन की सीट पर सुला सकेंगी.
बता दें अभी ये ट्रायल बेस पर किया गया है, जिसमे सिर्फ एक कोच में लगाया गया है. फीड बैक के बाद आगे की तैयारी की जाएगी.