Indian Railways: भारतीय रेलवे में कंफर्म टिकट (Confirm Tickets) की टेशन दूर हो सकती है. दरअसल, रेलवे ने वेटिंग लिस्ट को ठीक करने के लिए नया AI सॉफ्टवेयर बनाया है. रेलवे ने सोमवार को इसका सफल ट्रायल भी किया. सबकुछ ठीक रहा तो यात्रियों को इसकी मदद से कंफर्म टिकट की टेंशन दूर हो सकती है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल (Artificial Intelligence Module) वेटिंग लिस्ट को पांच से छह फीसदी तक कम करने में सक्षम है.
करीब 200 ट्रेनों की जानकारी के साथ फीड किया गया
इस प्रोग्राम के परीक्षण के बाद ज्यादातर यात्रियों के टिकट कंफर्म हो चुके थे. रेलवे की इन-हाउस सॉफ्टवेयर शाखा सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम की ओर से विकसित ‘आइडियल ट्रेन प्रोफाइल’ को राजधानी सहित लंबी दूरी की करीब 200 ट्रेनों की जानकारी के साथ फीड किया गया था.