Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से इस वर्ग की चांदी, हो रहा फायदा

Updated : Jul 19, 2022 14:30
|
Editorji News Desk

पिछले कुछ समय से डॉलर (Dollor) के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Currency) में जबर्दस्त गिरावट दखने को मिली है. आलम ये है कि अमेरिकी डॉलर (American Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया 80 के करीब पहुंच गया है. रुपये में गिरावट से दूसरे देशों से आयात (Import) होने वाले सामान महंगे हो जाएंगे. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. वहीं देश का एक वर्ग ऐसा भी है. जिनके लिए रुपये में हो रही गिरावट फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने जीता खिताब, चीन की वांग झी यी को दी मात

इस वर्ग को फायदा
दरअसल भारत से बड़ी संख्या में लोग अमेरिका में नौकरी करते हैं. चूंकि डॉलर अमेरिकी करेंसी (American Currnecy) है. लिहाजा, वहां नौकरी करने वालों को डॉलर में ही सैलरी (Sallary) मिलती है. मान लिया जाए कि कोई व्यक्ति अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा (Dollor) भारत भेजता है. ऐसे में भेजी गई रकम एक्सचेंज (Currency Exchange) के बाद भारतीय रुपये में मिलती है. चूंकि एक डॉलर की वैल्यू भारतीय रुपये के मुताबिक इस वक्त करीब 80 रुपये है. इसलिए आपकी ओर से भेजी गई रकम भी इसी हिसाब से मिलेगी. इसे ऐसे समझें, अगर किसी ने अपने परिवार को 200 डॉलर की रकम भेजी है. तो भारतीय करेंसी के मुताबिक इसकी वैल्यू 16 हजार रुपये होगी. यही अगर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 60 रुपये होती, तो ये रकम 12000 बैठती. यानी 4 हजार रुपये कम. कुल मिलाकर देश का ये वर्ग रुपये में गिरावट से मुनाफा कमा रहा है. 

इसे भी पढ़ें : Dhoni in London: लंदन की सड़कों पर फैन्स ने किया धोनी का पीछा, गाड़ी रोककर दौड़े लोग

क्या कहते हैं आंकड़ें 
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट (World Bank Report) की मानें तो साल 2020 में भारतीयों ने रेमिटेंस (Remittance) के तौर पर करीब 83 अरब डॉलर से अधिक रुपया भेजा. जो अगले साल यानी 2021 में बढ़कर 87 अरब डॉलर हो गया. इससे निर्यात (Export) करने वाले भी फायदा होता है. क्योंकि उनके सामान की कीमत डॉलर में मिलती है. हालांकि महंगाई (Inflation) चलते कभी-कभी एक्सपोर्टर (Exporter) को उतना फायदा नहीं मिल पाता है. खाद्य तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और पेट्रोलियम उत्पादों (Edible Oil, Electronics, Petrolium Products ) को हम दूसरे देश से इंपोर्ट करते हैं. ऐसे में हमें ज्यादा पैसा चुकाना पड़ता है. 

RupeeDollar Vs RupeeDollar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?