LAC: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galvan Valley of Eastern Ladakh) से भारतीय सेना के जाबांजों का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जवानों को घोड़ों और खच्चरों (Indian soldiers patrolled on horses) पर बैठकर जमी हुई पैंगांग लेक पर हाफ मैराथन (Half Marathon on Pangong Lake) करते देखा जा सकता है. इससे पहले शुक्रवार को भी गलवान से एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें 14000 फीट की ऊचाई पर सैनिकों को क्रिकेट खेलते देखा (soldiers playing cricket) गया था. भारतीय जवानों ने जीरो डिग्री से कम तापमान पर भी पूरे उत्साह के साथ क्रिकेट खेला था.
Galwan Valley : गलवान की पिच पर भारतीय जवानों ने लगाए चौके-छक्के
बता दें, साल 2020 में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही गलवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस झड़प में भारत के 20 जावन शहीद हुए थे.