19 मार्च को लंदन में एक भारतीय छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. 33 वर्षीय मृतक की पहचान चेइस्ता कोचर के रूप में हुई है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पीएचडी कर रही थी. वह पहले नीति आयोग में काम कर चुकी हैं. चेइस्ता जब साइकिल से अपने घर जा रही थी तभी एक लॉरी (ट्रक) ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी. चेइस्ता के पति उनसे कुछ मीटर आगे चल रहे थे। उनके पति प्रशांत, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने उनकी निधन की जानकारी साझा की.अमिताभ कांत ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि चेइस्ता कोचर ने उनके साथ नीति आयोग में LIFE कार्यक्रम में काम किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा,"चेइस्ता कोचर ने @NITIAayog में #LIFE कार्यक्रम में मेरे साथ काम किया.वह #Nudge इकाई में थीं और #LSE में व्यवहार विज्ञान में पीएचडी करने गई थीं, लंदन में साइकिल चलाते समय एक भयानक यातायात घटना में उनका निधन हो गया। वह वह उज्ज्वल, मेधावी और बहादुर था और हमेशा जीवन से भरपूर था.वो दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कह गईं.