लंदन में लापता हुए भारतीय छात्र जीएस भाटिया को ढूंढने के लिए BJP नेता ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है.
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना को शेयर किया. सिरसा ने लिखा कि, पूर्वी लंदन के Canary Wharf से Loughborough University का भारतीय छात्र 15 दिसंबर से लापता है...आखिरी बार छात्र को पूर्वी लंदन में देखा गया था.
अपने इस ट्वीट में सिरसा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को टैग करते हुए लिखा कि इंडियन स्टूडेंट का पता लगाने के लिए आपकी सहायता जरूरी है.
अपने इस ट्वीट के साथ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कई भारतीय छात्र के ID कार्ड भी शेयर किए.
PM Modi: पीएम मोदी ने संसद में हुई सुरक्षा चूक पर जताया दुख, अखबार को दिए इंटरव्यू में कही ये बात...