रूस (Russia) के हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine) में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. भारतीय छात्रों को यूक्रेन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन से भारतीय छात्रों ने Editorji के साथ वीडियो शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि छात्रों पीने के पानी तक के लिए तरस गए हैं. वो लोग बर्फ को इकठ्ठा करके पीने का पानी का इंतजाम कर रहे हैं. Editorji लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को हो रही परेशानियों को दिखा रहा है.
Editorji को इससे पहले छात्रों ने यूक्रेन से कई वीडियो भेजे है जिसमें वो बता रहें हैं, अभी तक उनका रेस्क्यू नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि वो भूखे प्यासे हैं. उनके पास टॉयलेट जाने तक पानी नहीं है. उन्होंने बताया कि यहां से खारकीव और कीव दूर है. उन्हें वहां पहुंचने में 4 से 5 घंटे लगेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें खारकीव और कीवी से हंगरी-पोलेंड बॉर्डर जाने में 10 से 12 घंटे लगेंगे और उनके पास कोई ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी यूक्रेन के सूमी में फंसी भारतीय छात्रा सावित्री साही ने एडिटरजी के साथ बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि सूमी में छात्रों के सामने खाने और स्वास्थ्य का संकट पैदा हो गया हैं. उन्होंने भारत सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगाई .
ये भी पढ़ें:Russia Ukraine War: कीव के अस्पतलाल में जख्मी Harjot Singh की गुहार, कहा- 'मैं जीना चाहता हूं...'