युद्धग्रस्त यूक्रेन (War Effected Ukraine) के पड़ोसी देश हंगरी में बुडापेस्ट से दिल्ली ( Budapest-Delhi Flight ) की उड़ान में दिलचस्प तस्वीर दिखाई दी. स्पाइसजेट की फ्लाइट ( Spicejet Flight ) के उड़ान भरने से पहले पायलट ने अंदर बैठे सभी छात्रों को संबोधित किया. पायलट के संबोधन के बाद अंदर बैठे एक छात्र ने जोर से आवाज लगाई- बोल सियापति रामचंद्र की जय! हालांकि इससे पहले इसी छात्र ने बहुत बार वंदे मातरम् भी कहा और भारत माता की जय नारे की अगुवाई भी की.
विमान के टेकऑफ करने से पहले पायलट ने आमतौर पर होने वाली घोषणा की. पायलट ने कहा- ये वक्त अपनी मातृभूमि पर लौटने का है और परिजनों से मिलने का है. आप सभी आराम से बैठें. इस उड़ान में 9 घंटे का वक्त लगेगा. अपनी बात कहकर, पायलट ने कहा- जय हिंद. इसके बाद छात्रों ने भी जय हिंद, वंदे मातरम् और भारत माता की जय नारे लगाने शुरू कर दिए.
गौरतलब है कि अभी भी यूक्रेन व उसे बॉर्डर के आसपास भारतीय फंसे हुए हैं. इन्हें एयरलिफ्ट करने के लिए अब स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसे दूसरी प्राइवेट एयरलाइन्स ने भी अपने विमान भेजे हैं. भारत ने शनिवार को यूक्रेन से सटे देशों रोमानिया एवं हंगरी के रास्ते अपने नागरिकों को निकालना शुरू किया था क्योंकि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र रूसी सैन्य आक्रमण शुरू होने के बाद 24 फरवरी से ही बंद है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India भी इस काम में जुटी हुई है.