Anju Pakistan News: राजस्थान (Alwar, Rajasthan) की एक शादी शुदा महिला अपने दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) चली गई. दरअसल अलवर की अंजू की पाकिस्तान के एक शख्स नसरुल्ला से फेसबुक पर दोस्ती (Friendship with Nasrullah on Facebook) हुई थी और फिर उसे उससे प्यार हो गया. 34 साल की अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी.
महिला के पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है. वह यह कहकर घर से निकली थी कि उसे अपने दोस्त से मिलना है. मैंने कुछ दिन पहले उससे whatsapp पर बात की तो पता चला कि वह लाहौर (Lahore) में है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2007 में हुई थी और तब से वे साथ रह रहे हैं. उनकी 15 साल की एक लड़की और 6 साल का बेटा है.
यह भी पढ़ें: Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर ने अपनी सही उम्र का किया खुलासा, कहा-'मन करता था मैं भी मंदिर जाऊं...'
एक रिपोर्ट के मुताबिक अंजू एक महीने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर है और वह यहां नसरुल्ला से शादी करने नहीं आई है. इसके अनुसार भारतीय महिला शुरू में पुलिस की हिरासत में थी, लेकिन जिला पुलिस द्वारा उसके यात्रा दस्तावेजों का सत्यापन किए जाने के बाद उसे रिहा कर दिया गया. इन खबरों के बाद राजस्थान पुलिस की एक टीम अंजू के भिवाड़ी स्थित घर पर पूछताछ करने पहुंची.