भारत से हज यात्रियों की मृत्यु पर विदेश मंत्रालय ने बड़ी जानकारी दी है. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस साल हज पर मक्का गए 98 भारतीयों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, "इस साल अब तक 175,000 भारतीय तीर्थयात्री हज पर जा चुके हैं. हज में 98 भारतीय तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है."
सऊदी प्रशासन के अनुसार, इस साल लगभग 18 लाख लोगों ने हज का फ़र्ज़ अदा किया, जिनमें से 16 लाख विदेशी थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब (Saudi Arabia) के मक्का में इस मौसम में 1000 से अधिक हज यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है. मक्का एक ऐसा क्षेत्र है जहां न सिर्फ गर्मियों के महीने बल्कि ठंड के समय भी गर्मी का कहर देखने को मिलता है. भीषण गर्मी की वजह से अब तक 98 भारतीयों की मौत हुई.
इसे भी पढ़ें- Indians Died: मक्का में हज यात्रा के दौरान 68 भारतीयों की मौत, क्या है वजह?