Ukraine To India: एयर इंडिया (Air India) ने भारतीयों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करने का फैसला किया है. एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी को भारत-यूक्रेन के बीच तीन फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी. भारत से ये विमान बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. टिकट बुक करने के लिए एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट, कॉल सेंटर्स और ट्रैवल एजेंटों से संपर्क किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'यूक्रेन में 20 हजार भारतीय नागरिक (Indians in Ukraine) रहते हैं, जिसमें से 18 हजार छात्र हैं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद की वजह से भारत के लिए उड़ानें महंगी हो गई हैं और 20 फरवरी के बाद ही उपलब्ध हैं'. यूक्रेन के शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय ने बताया है कि, यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों में से 24 फीसदी भारत से हैं.
ये भी पढ़ें| सिंगापुर के पीएम की टिप्पणी पर भारत को ऐतराज, उच्चायुक्त को किया तलब