लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया (PM Modi Hoisted the Tricolor) तो पूरा इलाका भारत में बनी इन तोपों के शोर से गूंज उठा. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मेड इन इंडिया तोप (Made In India Cannon) से सलामी दी गई. इस तोप का नाम है एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (Advanced Towed Artillery Gun System- ATAGS). इससे निकले हर गोले की गूंज आत्मनिर्भर भारत की कहानी को ब्या करती है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पारंपरिक 21 तोपों की सलामी के दौरान पहली बार स्वदेश विकसित होवित्जर तोप का इस्तेमाल किया गया. इसकी मारक क्षमता 48 किलोमीटर है.
ndependence Day 2022: तिरंगे के रंग में रंगा PM MODI का साफा, हर साल बदलते हैं लुक
क्या है खासियत ?
इन आधुनिक तोपों को DRDO की आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (ARDE), टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (Tata Advanced Systems Limited), महिंद्रा डिफेंस नेवल सिस्टम (Mahindra Defense Naval System) और भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) ने मिलकर बनाया है. इससे 155 MM के गोले दागे जा सकते हैं. हाल ही में राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज (Pokaran Field Firing Range) में इसका सफल परीक्षण किया गया था. पाकिस्तान की सीमा हो या फिर चीन की सीमा के पास लद्दाख. इस तोप को किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता है. क्योंकि ये खास तोप माइनस 30 से लेकर 75 डिग्री तापमान तक सटीक फायर कर सकती है.