Defence News: भारतीय वायुसेना सोमवार को मेक इन इंडिया हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर ( Light Combat Helicopter ) को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल करेगी. इससे वायुसेना की ताकत और बढ़ेगी, क्योंकि यह हेलीकाप्टर कई मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है. एलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने विकसित किया है और इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्रमुख रूप से डिजाइन किया गया है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस हेलीकाप्टर को जोधपुर स्थित वायुसेना के ठिकाने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 5.8 टन वजन के और दो इंजन वाले इस हेलीकाप्टर से पहले ही कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे को आत्मघाती हमले में मारने की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
गौरतलब है कि इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 LCH को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 10 हेलीकाप्टर वायुसेना के लिए और पांच थल सेना के लिए होंगे.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav News: ICU में भर्ती मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे