दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर हमला करने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को न्यूज एजेंसी PTI को दी. दरअसल, रविवार शाम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें साहिल कटारिया नाम का यात्री गोवा जा रहे विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.
वहीं एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि कटारिया ने सह-पायलट से ‘‘मारपीट’’ की और यात्री को ‘‘नो-फ्लाई लिस्ट’’ (यात्री को किसी भी विमान में उड़ान की अनुमति नहीं) में शामिल करने के लिए मामला एक स्वतंत्र आंतरिक समिति को भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली और गोवा के बीच उड़ान संख्या 6ई 2175 के सह-पायलट और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ उड़ान में उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की शिकायत दी है. एयरलाइन ने बताया कि नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई करने और यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने के लिए मामला स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेज दिया गया है और अब जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्री का अमर्यादित आचरण स्वीकार्य नहीं है और कानून के मौजूदा प्रावधानों के अनुरूप उससे ‘‘सख्ती से निपटा’’ जाएगा. सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में एक पोस्ट भी किया. पोस्ट में सिंधिया ने लिखा कि, "सभी यात्रियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें... सभी हितधारक यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं."
Indigo Airline: फ्लाइट के अंदर पायलट को मारा थप्पड़, बाहर निकलते ही यात्री का हुआ ये हाल