Indigo Airline: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया. फ्लाइट के अंदर गुस्से में यात्री ने पायलट को थप्पड़ मार दिया. हालांकि फ्लाइट से जब यात्री को बाहर निकाला गया तो अचानक से उसके तेवर ढीले पड़ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्री ने फ्लाइट से बाहर आते ही हाथ जोड़ लिए. इसके बाद युवक को माफी मांगते भी देखा गया.
बता दें कि दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) कोहरे के कारण लेट थी जिस कारण से एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया था. यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट रविवार दोपहर को करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है.
इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. DCP इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने कहा कि ''हमें एक शिकायत मिली है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.''
Indigo Airline: फ्लाइट में देरी हुई तो इंडिगो के यात्री ने पायलट को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल