समाचार एजेंसी ANI ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के हवाले से कहा कि नागपुर से मुंबई की उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने आज आपातकालीन निकास के कवर को हटाने की कोशिश की. वो भी तब,जब विमान हवा में था और लैंडिंग होने वाली थी. इंडिगो ने दावा किया कि उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया था और आपातकालीन निकास के अनधिकृत छेड़छाड़ के लिए यात्री के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.
ये भी देखें: दो संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, दीवारों पर खालिस्तानी संदेश लिखने का आरोप
ये मामला (DGCA) द्वारा खुलासा किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है कि इंडिगो की चेन्नई-तिरुचिरापल्ली उड़ान के एक यात्री ने पिछले साल 10 दिसंबर को आपातकालीन द्वार खोला था. हालांकि फ्लाइट के उस समय तक उड़ान नहीं भरने के कारण कोई गलत घटना नहीं हो पाई थी.
ये भी देखें: शिवपाल को मिला डिंपल को जिताने का इनाम, बनाए गए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव