Viral Photo: पुणे से नागपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट में सीट से कुशन गायब होने की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर एक एक्स यूजर सुब्रत पटनायक ने शेयर की है. सुब्रत रविवार को पुणे से नागपुर के लिए 6E 6798 इंडिगो फ्लाइट से उड़ान भर रहे थे.
पटनायक ने कहा कि जब वह अपनी सीट पर गए तो देखा कि कुशन गायब है. उन्हें विंडो सीट आवंटित की गई थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'ये मुनाफा बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है.'
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल होने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों ने मजाक करते हुए लिखा कि यात्री फ्लाइट में सो न जाए इसलिए ऐसा किया गया है. कुछ लोगों ने कहा कि 'इंडिगो एयरलाइंस की यह कितनी शर्मनाक सर्विस है.'
Gujarat Lightning Strikes: गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर, बिजली गिरने से हुई 20 लोगों की मौत