IndiGo flight: दादी के निधन से आहत इंडिगो के पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया. इसके कारण 17 जनवरी को पटना से पुणे की फ्लाइट तीन घंटे से ज्यादा लेट हो गयी. जैसे ही पायलट को दादी के निधन की खबर मिली, उसने फ्लाइट उड़ाने से मना कर दिया. पायलट ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति उड़ान भरने के लिए सही नहीं है.
बता दें कि 162 यात्रियों के साथ विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन उसी समय फर्स्ट ऑफिसर को अपनी दादी के निधन की खबर मिली. इंडिगो ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
इंडिगो हाल ही में सुर्खियों में है क्योंकि फ्लाइट में देरी की कई घटनाएं सामने आई है. कुछ दिन पहले ही फ्लाइट में देरी का अनाउंसमेंट कर रहे पायलट को यात्री ने थप्पड़ मार दिया था.
Watch: फ्लाइट के टॉयलेट में फंसे SpiceJet के यात्री का वीडियो वायरल