इंडिगो एयरलाइंस में सवार एक 62 वर्षीय स्वीडिश नागरिक ने एयर होस्टेस से छेड़खानी की है. मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में उसे बेल मिल गई. जानकारी के मुताबिक, घटना 30 मार्च की है जब इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1052 बैंकाक से मुंबई आ रही थी.
पीड़ित एयरहोस्टेस ने बताया कि शख्स ने उसका हाथ गलत तरीके से पकड़ा और छेड़छाड़ शुरू कर दी. दरअसल, शख्स ने खाने पीने का सामान खरीदा और पेमेंट के लिए कार्ड स्वाइप के दौरान एयरहोस्टेस का गलत तरीके से हाथ पकड़ा. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां उसे कोर्ट ने जमानत दे दी.