Indigo: सोमवार शाम मुंबई-रांची जाने वाली इंडिगो एयरलाइन के विमान में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ी और खून की उल्टियां करने लगा. मामला बिगड़ते देख प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्री को नागपुर के केआईएमएस (KIMS) अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम देवानंद तिवारी बताया गया.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi: लेह में सेना के रिटायर्ड अफसरों से राहुल गांधी की मुलाकात, लगे 'भारत माता की जय' के नारे
अस्पताल की ओर से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया कि यात्री तपेदिक (Tuberculosis) और क्रोनिक किडनी रोग (CKD) से पीड़ित था. उसने विमान में खून की उल्टी की और उनको मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. जरूरी मेडिकल प्रक्रियाओं और मंजूरी के बाद इंडिगो फ्लाइट ने सफलतापूर्वक नागपुर से रांची तक अपनी यात्रा फिर से शुरू की.
एयरलाइन ने कहा, "मुंबई से रांची जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 5093 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण नागपुर डायवर्ट कर दिया गया. बीमार यात्री को विमान से उतार दिया गया और उसे आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से, यात्री बच नहीं सके.