Param Vir Chakra awardee Subedar Major Sanjay Kumar: इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस फ्लाइट के पायलट ने जिस अंदाज में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार का बाकी यात्रियों से परिचय कराया वो सभी के दिल को छू रहा है. कारगिल वॉर हीरो को फ्लाइट में ऐसा स्वागत देखकर लोग सलाम कर रहे हैं.
दरअसल, कारगिल हीरो सूबेदार मेजर संजय कुमार हाल ही में रविवार (23 जुलाई) को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से पुणे जा रहे थे. इसी दौरान फ्लाइट के पायलट ने सफर कर रहे कारगिल जंग लड़ चुके परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार का स्वागत खास अंदाज में किया, जिसका वीडियो इंडिगो एयरलाइन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
यहां भी क्लिक करें: Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में क्यों मर रहे हैं चीते? सामने आई चौंकाने वाली वजह...
इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट के कैप्टन ने अनाउंसमेंट में कहा, 'आज हमारे साथ एक बहुत ही खास व्यक्ति हैं, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार जी. जिन्हें ये बात नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पुरस्कार क्या है. दरअसल, यह सम्मान भारतीय इतिहास में अब तक केवल 21 लोगों को ही दिया गया है. यह युद्ध के दौरान दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है.' इसी के साथ एयरलाइन क्रू ने उनको एक छोटा सा प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया.
आपको बता दें, सूबेदार मेजर संजय कुमार को 4 जुलाई, 1999 को ऑपरेशन विजय के दौरान उनको मुशकोह घाटी में प्वाइंट 4875 पर तिरंगा फहराने का काम सौंपा गया था . आमने-सामने की इस लड़ाई में संजय कुमार ने 3 दुश्मनों को मार गिराया था, हालांकि खुद भी घायल हो गए थे. उनको कई गोलियां लगी थीं. संजय कुमार को उनके इसी शौर्य के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है.