Indigo flight: पंजाब (punjab) के अमृतसर से गुजरात के अहमदाबाद जानेवाली इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट शनिवार देर शाम अचानक पाकिस्तान (pakistan) में प्रवेश कर गई. दरअसल मौसम खराब होने की वजह से इंडिगो का एक विमान 6ई-645 अटारी होते हुए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुस गया. इतना ही नहीं ये भटकते हुए लाहौर और गुजरांवाला तक पहुंच गया. फ्लाइट रडार के मुताबिक उस वक्त विमान की स्पीड 454 नॉट थी, खराब मौसम की वजह से ये शाम करीब 7.30 बजे पाकिस्तान में प्रवेश कर गया. विमान करीब आधे घंटे तक पाकिस्तान में उड़ान भरता रहा और रात 8.01 बजे ये भारत के बॉर्डर के अंदर लौट आया. गनीमत ये रही कि अधिकारियों ने तुरंत पाकिस्तान से संपर्क किया और हर जानकारी साझा करते रहे. इस दौरान अमृतसर एटीसी की ओर से काफी मेहनत की गई. अंत में विमान को सुरक्षित अहमदाबाद में उतारा गया.
Train accident: आमने-सामने आ गई दो ट्रेनें, रेलवे का आया जवाब
भारतीय अधिकारी के मुताबिक खराब मौसम जैसे असामान्य परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की अनुमति होती है.