Indo-China: भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की दो दिवसीय बैठक में भारत ने साफ कर दिया है कि चीनी सैनिक एलएसी से दूर रहे. सैन्य वार्ता में भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में बाकी मुद्दों पर भी समाधान को लेकर सहमति बनी है.
ये बैठक दो दिनों तक चली. भारत-चीन कोर कमांडर स्तर पर ये 19वीं बैठक थी. इस दौरान दोनों पक्षों ने पारदर्शी और दूरदर्शी तरीके से विचारों के आदान-प्रदान पर बल दिया. इसके अलावा सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति बनी.
आपको बता दें कि गलवान में बॉर्डर पर हुए हिंसक मुठभेड़ के बाद सैन्य गतिरोध का हल निकालने के लिए दोनों देशों के कमांडर स्तर पर बातचीत हो रही है. वार्ता का मकसद गतिरोध का हल बातचीत से निकालना है.
बैठक में भारत ने देपसांग और डेमचोक समेत दूसरे पॉइंट पर चीनी सैनिकों की जल्द वापसी की मांग भी उठाई. 13 अगस्त और 14 अगस्त को चली ये बैठक करीब 17 घंटों तक चली
LoC : भारतीय सेना ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के आखिरी गांव को दिया खास तोहफा