Indo China Clash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारतीय सेना (Indian Army) ने चीन के 300 सैनिकों को खदेड़ा दिया है. यहां तवांग (Tawang) सेक्टर में भारत और चीन (Indo-China) के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. इस घटना दोनों देशों के सैनिक घायल हुए हैं. इस दौरान 6 भारतीय सैनिकों के घायल होने की खबर है. वहीं चीन के 20 से ज्यादा सैनिकों के घायल होने की खबर हैं.
ये भी पढ़ें: India-China Troops Clashed: तवांग झड़प पर ओवैसी का सरकार से सवाल, 'देश को अंधेरे में क्यों रखा'
9 दिसंबर 2022 की है घटना
मीडिया रिपोट्रस के मुताबिक ये घटना 9 दिसंबर 2022 की है. तवांग में चीनी सेना LAC तक पहुंचने के फिराक में थी. चीनी जवान भारत की एक चौकी को हटाना चाहते थे. हालांकि वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने पूरा ताकत के साथ चीनी सैनिकों के इस कदम का विरोध किया और चीनी सेना को पीछे धकेल दिया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई.
ये भी पढ़ें: India-China Troops Clashed: तवांग झड़प पर ओवैसी का सरकार से सवाल, 'देश को अंधेरे में क्यों रखा'