Indo-China LAC Dispute: भारत और चीन के बीच बॉर्डर के तनावपूर्ण हालात पर बीजिंग में बुधवार यानी 22 फरवरी को अहम बैठक हुई. ये दोनों देशों की सीमा मामलों को लेकर परामर्श एवं समन्वय प्रणाली (WMCC) की 26 वीं बैठक थी. बैठक में तय किया गया कि जल्द ही 18वीं सीनियर कमांडर्स की मीटिंग रखी जाएगी.
अहम बात ये है कि ये मुलाकात 14 जुलाई 2019 के बाद पहली बार हुई. मीटिंग में विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी ने भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व. वहीं चीन की तरफ से सीमा एवं समुद्री मामलों के महानिदेशक ग्रुप की अगुवाई कर रहे थे. चीन के ग्रुप में वहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे.
दोनों देशों ने मीटिंग में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की. दोनों देशों ने LAC के विवादित इलाकों से सैनिकों की वापसी के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया.
WMCC का गठन 2012 में किया गया था. इसे सीमा मामलों को लेकर बनाया गया था.
ये भी देखें- S Jaishankar On Congress: चीन का नाम लेने से नहीं डरता, राहुल गांधी के बयान पर बोले एस जयशंकर