Indo-Myanmar border: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने 11 जनवरी को कहा कि भारत-म्यांमार सीमा पर स्थिति चिंताजनक है. यह बयान म्यांमार के सशस्त्र जातीय समूहों और सरकारी फोर्स के बीच चल रही झड़पों के बीच आया है. जनरल पांडे ने कहा कि म्यांमार के लगभग 416 सैनिक भारत में घुस आये. उन्होंने कहा कि भारत घटनाक्रम पर 'बारीकी से नजर' रख रहा है. अधिकारियों ने कहा कि सभी 416 म्यांमार सैन्य कर्मियों को वापस भेज दिया गया है.
जनरल पांडे ने कहा, ''भारत-म्यांमार सीमा पर स्थिति चिंताजनक है क्योंकि कुछ विद्रोही समूह भी हैं, जो दबाव महसूस कर रहे हैं और अब मणिपुर राज्य में सीमा के हमारी ओर आने का प्रयास कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''मणिपुर की स्थिति के साथ मिलकर हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं.''
जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर जनरल पांडे ने कहा कि सेना के जवानों की तैनाती का उद्देश्य नागरिक प्रशासन की मदद करना है. उन्होंने कहा, ''मैं कहूंगा कि उन्होंने (सैनिकों ने) बहुत संयम दिखाया है.'' सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि राज्य में सुरक्षा बलों से लूटे गए 30 प्रतिशत हथियार बरामद कर लिए गए हैं.