EAM S Jaishankar on Indo-China Border: गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में बोलते हुए, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार पटेल के बीच बॉर्डर सिक्योरिटी पर हुई असहमति का जिक्र किया.
जयशंकर ने कहा, "1950 में सरदार पटेल ने नेहरू को चीन के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि हम पाकिस्तान और चीन के मोर्चों पर ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं किया और उन्हें चीन पर विश्वास नहीं है."
जयशंकर के मुताबिक, पटेल की बातों का जवाब देते हुए नेहरू ने कहा, आप बेकार में ही चीन पर शक करते हैं क्योंकि हिमालय से हम पर हमला करना किसी के लिए भी असंभव है."
जयशंकर ने दावा किया, "सरदार पटेल लगातार आगाह करते रहे लेकिन नेहरू ने चीनी खतरे को पूरी तरह से खारिज किया था."