इंदौर (Indore) के गरबा पंडाल (Garba Pandal)में सरेआम चाकूबाजी की घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग गरबा पंडाल में एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. सरेआम हुई चाकूबाजी की इस घटना से हड़कंप मच गया. हालांकि हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
ये भी देखें: दशहरा पर शस्त्र पूजन के बाद हवाई फायरिंग, वायरल हुआ वीडियो
दरअसल पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर का बताया जा रहा है. जहां बीते सोमवार को एक गरबा पंडाल में घुसकर 4 युवकों ने 18 साल के एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इतना ही नहीं उसकी बेल्ट और डंडों से भी पिटाई की गई. इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी देखें: हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान लोगों के ऊपर गिरा पुतला, कई घायल
सरेआम हुई इस घटना में पुरानी रंजिश की बात निकलकर सामने आ रही है. उधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.