भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से भारत में एक बड़े हमले की साज़िश नाकाम हो गई है. NIA की रिपोर्ट के आधार पर इंदौर पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी सरफराज मेमन को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आतंकी हाइली ट्रेंड बताया जा रहा है और उसने पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में आतंकी ट्रेनिंग ली है. वह भारत में बड़े हमले के फिराक में था.
एनआईए के द्वारा आतंकी सरफराज को लेकर खुफिया रिपोर्ट दी गई थी, जिसपर कार्यवाही करते हुए इंटेलिजेंस और इंदौर पुलिस ने सफलता हासिल की. पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार रात चंदन नगर में की. रिपोर्ट में यह बताया गया था कि सरफराज पूर्व में 12 साल हांगकांग में बिताया, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग हासिल की थी. वो भारत में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. मुंबई एटीएस की टीम आतंकी सरफराज से पूछताछ करेगी.