Inedependence Day 2022: 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार (Familialism and Corruption) पर बड़ा हमला बोला. पीएम ने कहा कि परिवारवाद यानी भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है. उससे देश को लड़ना ही होगा. हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है. उनको लौटाना भी पड़े.
इसे भी पढ़ें: Imran Khan Praise India Again: भारत की विदेश नीति के मुरीद हुए इमरान खान, रैली में चला दिया वीडियो
पीएम ने कहा कि मैं भाई-भतीजावाद और परिवारवाद की बात करता हूं. तो लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से इस बुराई ने हिंदुस्तान (HIndustan) की हर संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित किया है. परिवारवाद अनेक संस्थाओं को अपने में लपेटे हुए है और इसके चलते देश के टैलेंट को नुकसान होता है. इस परिवारवाद के खिलाफ हमें हर संस्थाओं में एक नफरत पैदा करनी होगी, जागरूकता पैदा करनी होगी और तभी हम इन संस्थाओं को बचा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Independence Day 2022: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें, कहा- भारत लोकतंत्र की जननी
पीएम ने देशवासियों को संबोधित (PM Speech) करते हुए लोग गरीबी से जूझ रहे हैं. एक तरफ वे लोग हैं जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है,तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जिनको अपना चोरी किया हुआ माल रखने के लिए जगह नहीं है. ये अच्छी स्थिति नहीं है. ऐसे में हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा. पीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़े, ये स्थिति हम पैदा कर रहे हैं. भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है, मुझे इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है. मुझे आपका सहयोग चाहिए, ताकि मैं इस लड़ाई को जीत पाऊं.