Inflation in India: क्या आपको लगता है देश में महंगाई बढ़ी है? बहुत ज्यादा या थोड़ा? आप जवाब हां में दें या ना में लेकिन हम आपको आंकड़े दिखाएंगे, जो दोनों ही सूरत में आपको हैरान करेंगे. आटा, चावल, दालें, तेल, दूध, चायपत्ती, गैस सिलेंडर, नमक, मसाले यह वो सारी चीजें हैं जिसे आप हर रोज इस्तेमाल करते हैं. 9 मई 2013 और 9 मई 2022 यानी 9 सालों के बीच हर एक सामान पर लगभग 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है, यानी महंगाई बढ़ी है. इससे घर की रसोई का बजट (kitchen budget) पूरी तरह से बिगड़ गया है.
9 मई 2022 9 मई 2013
चावल 36.07 25.4
चना दाल 74.74 55.84
अरहर दाल 102.84 69.42
उड़द दाल 105.02 57.62
मूंग दाल 103.01 73.68
मसूर दाल 96.77 54.82
सरसों तेल 185.52 100.88
वनस्पति तेल 163.45 71.49
सोयाबीन तेल 170.33 85.78
पाम ऑयल 159.51 66.38
यही नहीं पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (LPG cylinder) के बारे में तो जानकारी होगी ही. देश में 14.2 km के घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हाल ही में इसकी कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105 रु 41 पैसे है, वहीं डीजल 96.67 लीटर बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर ने चेताया -अभी और बढ़ेगी महंगाई ! Cooking Oil और दूध की कीमतों में होगा इजाफा
बता दें साल 2014 में महंगाई के मुद्दे पर आई बीजेपी सरकार में लगातार महंगाई बढ़ी है. 2020 से पहले मोदी सरकार की दलील थी कि दुनियाभर में आई मंदी के कारण तेजी से महंगाई बढ़ रही है. लेकिन कोरोना काल के बाद इस जानलेवा बीमारी को महंगाई का कारण बताया गया.