'हां, हां...महंगाई बढ़ी है, कीमतें बढ़ी हैं, इससे कोई इनकार नहीं कर रहा, हम भाग नहीं रहे हैं...' ये कहना है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का.
महंगाई है लेकिन UPA सरकार से कम
दरअसल, देशभर में बढ़ती महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर लोकसभा में बहस के बाद, मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी चर्चा हुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों (Price Rise) पर चर्चा के जवाब में बड़ा बयान दिया. विपक्ष के सवालों के जवाब में सीतारमण ने कहा कि हम भाग नहीं रहे हैं और कोई इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि कीमतें बढ़ रही हैं. फिलहाल, महंगाई दर 7 फीसदी पर है. सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दोनों इसे कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. और फिर महंगाई बेकाबू नहीं है. हालांकि महंगाई के कबूलनामे के साथ ही वित्त मंत्री ने ये कहकर विपक्ष को ताना मारा कि यूपीए (UPA) की सरकार के कार्यकाल के मुकाबले कम है.
ये भी पढ़ें| Prahlad Modi protest: केंद्र सरकार के विरोध में उतरे पीएम मोदी के भाई, जाने क्या है वजह?
मंदी पर क्या बोलीं वित्त मंत्री?
इस बीच मंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्री ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि भारत में मंदी आने की कोई आशंका नहीं है. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है.