देश की सबसे सुरक्षित और हाइटेक जेलों में से एक तिहाड़ जेल (Tihar Jail) गैरकानूनी गतिविधियों के लिए सुर्खियों में है. जेल में रसूखदार कैदियों को VIP सुविधाएं (Arrangements For Influential People In Jail) देने को लेकर तिहाड़ जेल की खूब चर्चा हो रही है. दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain Viral Video) के जेल की कथित मसाज और खाना खाने के वीडियो सामने आने के बाद एक पूर्व अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. अधिकारी ने PTI को बताया कि तिहाड़ में प्रभावशाली कैदियों की सेक्स इच्छाओं को पूरा करने की भी पूरी व्यवस्था है.
Shraddha Murder Case: आफताब ने कई हथियारों से किए शव के टुकड़े, पूरा नहीं हो पाया पॉलीग्राफ टेस्ट
'सभी तरह की विशेष सुविधाएं मिलती है'
तिहाड़ जेल के पूर्व विधि अधिकारी और 1981 से 2016 तक प्रवक्ता रहे सुनील गुप्ता (Sunil Gupta) ने दावा किया कि तिहाड़ में गैरकानूनी गतिविधियां 'आम' हैं. उन्होंने कहा कि रसूखदार लोगों को देश की सबसे बड़ी जेल में सभी तरह की विशेष सुविधाएं मिलती थीं. इसमें उनकी मदद जेल के अधिकारी करते हैं.
गुप्ता ने पूरी जानकारी दिए बगैर कहा कि जब उन्होंने कुछ मामलों में शिकायत की, तो कार्रवाई भी की गई थी. हालांकि तिहाड़ जेल के प्रवक्ता धीरज माथुर ने गुप्ता के आरोपों पर जवाब देने से इनकार कर दिया.
The Mirpur massacre of November 1947: जब मीरपुर के हिंदुओं पर टूटी पाक फौजें! 25 नवंबर का किस्सा
वहीं गुप्ता के आरोपों के बाद 1993 से 1995 तक तिहाड़ जेल की महानिदेशक रहीं पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) की सफाई भी सामने आई. उन्होंने कहा कि 'सुनील जो कह रहे हैं, वो संभवत: मेरे आने से पहले या मेरे जाने के बाद उनके कार्यकाल में हुआ होगा. मेरी जिम्मेदारी के वक्त किसी को इस तरह की सुविधा नहीं मिली'. हालांकि, किरण बेदी ने ये स्वीकार किया कि उन्हें कैदियों से कुकर्म समेत 'सभी तरह की शिकायतें' मिलती थीं.