INS Kolkata: भारतीय नौसेना का स्वदेशी निर्मित युद्धपोत INS कोलकाता पर शुक्रवार को MH60R हेलीकॉप्टर (mh60r helicopter) ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की. इसी के साथ समुद्र में भारत की शक्ति और मजबूत हो गयी. बता दें कि INS कोलकाता भारत में निर्मित और डिजाइन्ड युद्धपोत है. जिसे अब तक का सबसे ताकतवार समुद्री युद्धपोत (Navy strengthened at sea,) माना जा रहा है.
MH60R हेलीकॉप्टर की INS कोलकाता पर सफल लैंडिंग के बाद नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को लैंडिंग के बाद नौसेना की एंटी-सबमरीन वारफेयर क्षमता को काफी बढ़ावा मिला है. MH60R हेलीकॉप्टर एक बेहतरीन लड़ाकू हेलीकॉप्टर है. हेलीकॉप्टर ASW, निगरानी, शिपिंग सहित खोज और बचाव क्षमताओं से भी लैस है, जो MH60R को और खास बनाता है. नौसेना के एक अन्य अधिकारी के अनुसार, नौसेना के युद्धपोतों और हेलीकॉप्टर का साथ और तालमेल समुद्र के नीचे खतरों को भांप सकता है. साथ ही दुश्मनों के खिलाफ निगरानी बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.