INS Vikrant News : सागर जितना विशाल है उसकी चुनौतियां भी उतनी ही अनंत हैं...इन्हीं चुनौतियों का जवाब है भारत का महाबली स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत. (India's largest indigenous aircraft carrier) ये हमारे नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के शब्द हैं जो उन्होंने शुक्रवार को तब कहे जब वो इस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को देश को समर्पित (PM Modi commissioned the carrier) कर रहे थे. दरअसल INS विक्रांत की खासियत (Features) ही ऐसी है जो उसे समंदर का सिकंदर कहना गलत नहीं होगा. एफिल टावर (eiffel tower) को बनाने में जितना स्टील (steel) लगा है कि INS विक्रांत को बनाने में उससे 4 गुणा ज्यादा स्टील लगा है. 45 हजार टन के इस युद्धपोत की खूबियां क्या है वो आपको बताते हैं
खूबियों पर जाने से पहले ये जान लेते हैं कि इस स्वदेशी युद्धपोत का नाम विक्रांत ही क्यों रखा गया. दरअसल विक्रांत संस्कृत का शब्द है और उसका मतलब है- जिसे कोई युद्ध में हरा न सके. 1971 की जंग के हीरो रहे विक्रांत के नाम पर ही इसका नाम रखा गया है.
• देश का पहला सबसे बड़ा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर
• जो केबल लगे हैं वे कोच्चि से शुरू हों तो काशी तक जा सकते हैं
• इतनी बिजली पैदा होती है कि 5000 घर रौशन हो सकते हैं
• एक समय में 1700 सैनिक तैनात हो सकते हैं जहाज पर
• एक साथ 30 एयरक्राफ्ट तैनात हो सकते हैं इस पर
• पहले एयरक्राफ्ट जिसके अंदर 16 बेड का अस्पताल है
• दो फुटबॉल ग्राउंड के बराबर फ्लाइट डेक
• 45 हजार टन वजन, 262 मीटर लंबा, 62 मीटर चौड़ा
• किचन में 1 दिन में 4800 लोगों का खाना बन सकता है
• 1 दिन में 10 हजार रोटियां सेंकी जा सकती हैं.
रफ्तार के मामले में भी विक्रांत गजब का है. यह समंदर में 52 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. अब ये भी जान लेते हैं कि कौन-कौन से फाइटर जेट्स INS विक्रांत पर तैनात हो सकते हैं.
• देश का सबसे तेज मिग-29 मिकोयान फाइटर जेट
• दर्जनों सेंसर वाला एमएच 60 आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर
• टॉरपीडो,मशीनगन,बम, रॉकेट से लैस कामोव केए-27
• 3 तरह की मिसाइलों से लैस राफेल का नौसैनिक वर्जन
• 450 किलो के 4 बम, मिसाइल से लैस एफ-18 सुपर हॉर्नेट
• 30 MM की GSh-30-1 ऑटो तोप से लैस मिग-29 के
• इस पर एक साथ 30 एयरक्राफ्ट तैनात किया जा सकता है.