International Yoga Day 2022: दुनियाभर में योग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आज 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' रखी गई है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर पैलेस ग्राउंड (Mysore Palace Ground) में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने योग के 19 योगासन किए. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी योग किया. इस कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे, समाज सेवी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए.
योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी (PM Modi on International Yoga Day) ने कहा कि विश्व के हर कोने से योग की गूंज सुनाई दे रही है. योग जीवन का आधार बन गया है. उन्होंने कहा कि योग कि घर-घर में योग का प्रचार हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं बल्कि अब वे ऑफ लाइफ बन चुका है. उन्होंने कहा कि हमें योग को जीना भी है और योग को जाना भी है.
बता दें कि साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day history) हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है. कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस वर्ष योग उत्सव की थीम "मानवता के लिए योग" है, जो लोगों को कोरोना महामारी के कारण हुए शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक तनाव को ध्यान में रखते हुए रखा गया है.