International Yoga Day 2023: योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी की अगुवाई में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UN Headquarters lawn) में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया. विशेष योग सत्र में दुनिया भर के 180 देशों के प्रतिनिधि के साथ पीएम मोदी (PM Modi US Visit) ने योग किया. इससे पहले उन्होने यूएन के मंच से दुनिया को संदेश दिया उन्होने कहा कि दुनिया के हर देश के लोग यहां मौजूद हैं. उन्होने कहा कि योग भारत से आया है, ये पुरानी परंपरा है. पीएम ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना, जिंदगी का जरिया है योग. इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है.
पीएम मोदी ने 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि आज का उत्सव वास्तव में बहुत खास है क्योंकि पीएम मोदी यहां योग करने में हमारा नेतृत्व करेंगे। उन्हीं के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया. आपको बता दें कि साल 2014 में पीएम मोदी की अगुवाई में ही ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की घोषणा की गई थी और अब 9 साल बाद इस खास मौके पर पीएम मोदी UN मुख्यालय में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.